HOW TO REGISTER CSC ID
दोस्तों अगर आप CSC ID लेना चाहते है तो आपको कुछ बातें ध्यान रखने की जरुरत है जैसे CSC ID लेने के लिए कौन कौन सी DOCUMENT की जरुररत पड़ती है , कहा से APLLY करना है , कौन कौन से परिक्षाए पास करना है और भी बहुत कुछ | निचे आपको सारी बातें विस्तार में बताई गई है
अगर आप CSC ID लेने में इच्छुक है तो पूरा ध्यान से पढ़े आपको सारी Information मिल जाएगी |
कौन - कौन सी Document की जरुरत पड़ती है :-
सबसे पहेले आपको आपके आधार कार्ड में आपको अपना MOBILE नंबर और आपका E-MAIL को अपने आधार कार्ड से link करवाना होगा और वही Mobile नंबर और E-mail को अपने बैंक से भी link करवाना होगा |
तो दोस्तों अगर आप CSC में Register करना चाहते है तो सबसे पहले आपको ये काम करना पड़ेगा उसके बाद आपको CSC के Portal पर जा कर Register करना होगा |
जब आप CSC Portal पर जायेंगे तो आपसे TEC Certificate की जरुरत पड़ेगी जो की आपको उसका सर्टिफिकेट नंबर वहा डालना पड़ेगा |
अब TEC सर्टिफिकेट के लिए आपको TEC के Portal http://www.cscentrepreneur.in/ पर जाकर Register करना होगा | उसके लिए आपको RS 1479.76 रूपये का payment करना होगा और उसके बाद आपको आपके E-mail पर TEC की तरफ से आपको user id और Password मिलेगा फिर उसके बाद आपको TEC के Portal पर जाकर आपको उस user id और password डाल कर open करना होगा | open करने के बाद आपको 10 Module का exam देना होगा और फिर उन सभी 10 Module का Exam पास होने के बाद आपको TEC का final exam देना होगा |दोनों exam पास होने के बाद आपको TEC के तरफ से सर्टिफिकेट मिलेगा और उस Certificate को आपको CSC के portal पर जाकर TEC Certificate नंबर डाल कर CSC ID के लिए Register करना होगा |
अगर आप TEC पर Register करना चाहते है तो इस link पर जाकर आप TEC Register कर सकते है :- http://www.cscentrepreneur.in/register
अगर आप TEC Exam पास हो गये है तो आप इस Link पर जाकर CSC ID के लिए Register कर सकते है :- https://register.csc.gov.in/register
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें